अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए 28 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर मामले की गंभीरता से समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित और समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में प्रस्तुत प्रमुख मामलों में राशन न मिलने, निजी जमीन पर जबरन सड़क और नाला निर्माण, इंदिरा आवास की मरम्मति, अतिक्रमण से पथ मुक्त कराना और सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने जैसी शिकायतें शामिल थीं।
- राशन वितरण से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
- निजी भूमि पर जबरन नाला व सड़क निर्माण की शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को जांच कर निष्पादन करने को कहा गया।
- एक महिला आवेदिका द्वारा इंदिरा आवास की जर्जर स्थिति की मरम्मति की मांग पर उप विकास आयुक्त, नालंदा को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
- कतरीसराय प्रखंड के वादी बगीचा से विलारी तक बने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं दोनों ओर वृक्षारोपण कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
- गैरमजरूआ आम भूमि से अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर भी जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अतिरिक्त अन्य आवेदकों की समस्याएं भी सुनी गईं और उन्हें उचित समाधान हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया।




