अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।आज शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित दैनिक जनता दरबार में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान 26 आवेदकों की शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए।
प्रमुख मामलों में दिए गए निर्देश इस प्रकार हैं:
गिरियक प्रखंड के एक आवेदक ने अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर अंचलाधिकारी गिरियक एवं थानाध्यक्ष गिरियक को निष्पादन का निर्देश दिया गया।
सिलाव प्रखंड के एक आवेदक द्वारा पारिवारिक भूमि विवाद से संबंधित शिकायत पर अंचलाधिकारी सिलाव एवं थानाध्यक्ष सिलाव को मामले का निपटारा करने को कहा गया।
खेत की रसीद को ऑनलाइन अपने नाम से करवाने संबंधी शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
आम गैर मजरूआ जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
हरनौत आरओबी निर्माण से भूमि प्रभावित एक आवेदक की शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को समाधान हेतु निर्देश दिए गए।
एक अन्य आवेदक द्वारा निर्माणाधीन मकान के निर्माण में बाधा उत्पन्न किए जाने की शिकायत पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा को मामले का निष्पादन करने को कहा गया।
इसके अलावा, प्राप्त अन्य आवेदन भी संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।