अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। मंगलवार को नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2025) के सफल आयोजन को लेकर मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मौसम को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें और वॉटर लॉगिंग की समस्या हर हाल में दूर की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें।
डीएम ने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, शहर की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, महादलित टोलों में ध्वजारोहण, पदाधिकारियों व कर्मियों का सम्मान, रंग-रोगन कार्य, अग्निशमन, पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, कारगिल पार्क की सजावट, आमंत्रण पत्र, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान, ध्वनि विस्तारक यंत्र, ट्रैफिक प्रबंधन, विधि व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
15 अगस्त 2025 को ध्वजारोहण कार्यक्रम का समय-सारणी इस प्रकार है:
मुख्य समारोह स्थल (सोगरा उच्च विद्यालय परिसर) – सुबह 9:00 बजे
नालंदा समाहरणालय – सुबह 9:45 बजे
जिला परिषद कार्यालय – सुबह 10:00 बजे
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण – सुबह 10:10 बजे
अनुमंडल कार्यालय, बिहारशरीफ – सुबह 10:15 बजे
गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय – सुबह 10:25 बजे
बिहारशरीफ नगर निगम – सुबह 10:40 बजे
बिहारशरीफ थाना परिसर – सुबह 10:50 बजे
कारगिल पार्क (श्रद्धांजलि व माल्यार्पण) – सुबह 11:10 बजे
पुलिस लाइन, बिहारशरीफ – सुबह 11:25 बजे
इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), नजारत शाखा उप समाहर्ता, जिला स्थापना शाखा के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया सोगरा हाई स्कूल का निरीक्षण
Written by Subhash Rajak
Published on: