विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के लिए पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में सम्पन्न हुई।

समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए पूर्व तैयारियों को हर हाल में समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा और निर्देश दिए गए:

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन

फॉर्म 6, 7 और 8 के निष्पादन की स्थिति

CAPF (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) की तैनाती की योजना

ऑब्जर्वर और AMF (एरिया माइक्रो प्लान) की तैयारी

वोटर स्लिप वितरण की रणनीति

SVEEP गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

EVM और वीवीपैट की हैंडलिंग व प्रशिक्षण

डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी गतिविधियाँ पूरी की जाएँ।

इस बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment