अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त महिलाओं की आकांक्षाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिलाओं द्वारा प्रस्तुत आकांक्षाओं की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें विभागवार डीएम पोर्टल के माध्यम से संबंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों तक भेजा जाए, ताकि इनका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी मांगों पर गंभीरता से कार्य करें और उनके समाधान में तत्परता दिखाएं।
इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता रंजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्वेता कुमारी, परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पन्ना लाल, जिला समन्वयक (जल एवं स्वच्छता समिति) राजीव रंजन तथा जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) संजय प्रसाद पासवान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।




