“डीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिला समाहरणालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को 24 आवेदनों की सुनवाई की। समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

एक मामले में आवेदक ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा दो लेन सड़क निर्माण परियोजना के तहत तेलमर मौजा में भूमि अधिग्रहण से संबंधित एक अन्य मामले में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा को समाधान हेतु निर्देश दिए गए।

एक महिला आवेदिका द्वारा रास्ता नहीं छोड़े जाने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने गिरियक अंचल अधिकारी और पावापुरी थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

गली में अतिक्रमण की शिकायत पर अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जाए।

इसी प्रकार हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता, हिलसा को निर्देश दिया गया।

अन्य आवेदनों पर भी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए ताकि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

Leave a Comment