अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कुल 25 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की शिकायतें और मांगें रखी गईं। एक आवेदक द्वारा टोला सेवक की बहाली से संबंधित मामला उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान से संबंधित आवेदन पर जिलाधिकारी ने जिला आपदा शाखा को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
आवास योजना से वंचित एक महिला की शिकायत पर उप विकास आयुक्त को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
चापाकल गाड़ने की मांग पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देशित किया कि शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित को राहत दी जाए।
हरनौत प्रखंड अंतर्गत बराह पंचायत के बलवापर गांव में पईन उड़ाही की मांग पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उचित कदम उठाने को कहा गया।
एक अन्य आवेदक द्वारा कृषि अनुदान राशि नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
इसके अलावा अन्य आवेदनों को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।




