जमीन कब्जा, अधिक बस किराया और अतिक्रमण की शिकायतों पर डीएम ने दिए निदान के निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए 25 लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जनता दरबार में जमीन पर कब्जा से जुड़ी शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगरनौसा अंचलाधिकारी एवं नगरनौसा थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं, हरनौत से बिहारशरीफ बस स्टैंड तक सरकारी बसों में अधिक किराया वसूली की शिकायत पर उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, नालंदा को मामले की जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जमाबंदी रद्दीकरण केस की सुनवाई नहीं होने से संबंधित शिकायत पर जिला विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को यथाशीघ्र सुनवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने तथा रास्ता अतिक्रमण हटाकर बंद रास्ता चालू करवाने से संबंधित मामलों पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Comment