अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार अगलगी के जोखिम और रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।
कार्यक्रम का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नालंदा के तत्वावधान में किया गया। जागरूकता रथ एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से जिले के 20 अंचलों और 15 नगर निकाय क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आगजनी से होने वाली जान-माल की क्षति को रोकना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी से बचाव के उपाय के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि ढीले बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें और बिजली विभाग को तुरंत सूचना दें। शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए समय-समय पर वायरिंग की जांच करानी चाहिए।
क्या न करें: तेज हवा में खाना न बनाएं, अधजली बीड़ी या माचिस की तीली इधर-उधर न फेंकें।
क्या करें: रसोई में पानी से भरी बाल्टी रखें, खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह बुझा दें, फायर ब्रिगेड को आवश्यकता पड़ने पर 101 नंबर पर सूचना दें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जन-जागरूकता रथ पूरे जिले में तय तिथि के अनुसार भ्रमण करेगा।