सुभाष रजक
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जिले के एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत मंडाछ पंचायत के बेलदारी विगहा गांव में अचानक लोकाईन नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध और सड़क संपर्क कट गया, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत चल रहे राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तटबंध और सड़क कटाव की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को डीएम द्वारा युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था। डीएम के निर्देश के आलोक में सड़क संपर्क बहाल करते हुए आवागमन सुचारू कर दिया गया है। यह सड़क बेलदारी विगहा को मंडाछ, गोनाई विगहा, फरगुसराय, शिवशंकरपुर, रसलपुर, मसौढ़ी, जहानाबाद और पटना जिले से जोड़ती है।
बाढ़ से संभावित खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीमें बेलदारी विगहा में तैनात की गई हैं। दोनों टीमों में 60 जवान (महिला और पुरुष) और आठ नावें शामिल हैं, जो जरूरत पड़ने पर तुरंत रेस्क्यू कार्य कर सकें।
जिला आपदा प्रबंधन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया, जहां बाढ़ प्रभावित महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
पशु राहत शिविर और बाढ़ चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मुफ्त में दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि “आप सभी बहुत अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं।”

पशु राहत शिविर में टोकन प्रणाली के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों को पशु चारा और दवाइयां दी जा रही हैं, वहीं चिकित्सा शिविरों में जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में तटबंध की मरम्मत के लिए ईसी बैग, बालू भरे बोरे, बांस-बल्ला, पर्याप्त श्रमिक, रात्रि में लाइटिंग, वाहन और ट्रैक्टर आदि पहले से तैयार रखें ताकि आपात स्थिति में तुरंत मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।