अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बुधवार को हरदेव भवन, समाहरणालय नालंदा में जिला स्तरीय बैंक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने की।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने बैंक शाखाओं, एटीएम एवं ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं पर ध्यान आकृष्ट किया।
बैठक के दौरान एसपी भारत सोनी ने एटीएम, बैंक शाखाओं और करेंसी चेस्ट की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बैंकिंग समय के पूर्व और पश्चात विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कैश मूवमेंट को लेकर भी सावधानी रखने पर बल दिया।
उन्होंने साइबर सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण विषय बताते हुए नालंदा साइबर थाना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे तत्काल साइबर डीएसपी श्री ज्योति शंकर से संपर्क करें।
एसपी ने सभी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चालू खाता का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) अनिवार्य रूप से किया जाए और प्रोपर KYC के बिना कोई भी खाता न खोला जाए। साथ ही, उन्होंने उन खातों पर विशेष निगरानी रखने को कहा जिनमें नए खाते होने के बाद अचानक लेन-देन की गतिविधियां अत्यधिक बढ़ गई हों।
बैठक में साइबर डीएसपी श्री ज्योति शंकर ने साइबर अपराध और उससे निपटने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित बैंक अधिकारियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) संजीत बक्शी, डीएसपी (मुख्यालय) तारकेश्वर प्रसाद, बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर अमरनाथ चौधरी, विभिन्न बैंकों के सुरक्षा अधिकारी, शाखा प्रबंधक और ग्राहक सेवा केंद्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




