अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देशानुसार नालंदा जिला कृषि विभाग के तत्वावधान में राजगीर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों में किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है। यह वितरण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की देखरेख में सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस वर्ष सरकार द्वारा निम्नलिखित दरों पर बीज अनुदान उपलब्ध कराया गया है:
शंकर प्रभेद धान बीज (अराईज 6444 गोल्ड, अराईज तेज): ₹150 प्रति किलो का अनुदान
उन्नत प्रभेद धान बीज (सबौर संपन्न, सबौर श्री): ₹20 प्रति किलो अथवा बीज मूल्य का 50 प्रतिशत (जो कम हो)
शंकर मक्का बीज: ₹150 प्रति किलो का अनुदान
बेबी कॉर्न बीज: ₹750 प्रति किलो का अनुदान
स्वीट कॉर्न बीज: ₹2250 प्रति किलो का अनुदान
अरहर एवं ढैचा बीज: जरूरतमंद किसानों को उपलब्ध
इच्छुक किसान अपने-अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक या प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान “बिहार कृषि ऐप” के माध्यम से भी बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीज वितरण के इस कार्यक्रम को लेकर किसानों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। समय पर बीज मिलने से किसान प्रसन्न हैं और सरकार तथा कृषि विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं। मौके पर किसानों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखा गया।




