अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। लायंस क्लब ऑफ नालंदा के सम्मानित सदस्य लायन मुकेश कुमार मेहता की माता जी के निधन के उपरांत उनके दसवें दिन गुरुवार को एक वृहद सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लायन मुकेश कुमार मेहता के साथ लायंस क्लब ऑफ नालंदा के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। इनमें सर्विस प्रेसिडेंट लायन संजय कुमार, सर्विस सेक्रेटरी लायन राज रोशन, सर्विस ट्रेजर लायन अजय कुमार निराला, जॉन चेयरपर्सन लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता, लायन प्रमोद कुमार, लायन प्रहलाद कुमार, लायन धर्मेंद्र कुमार, लायन मनीष कुमार गुप्ता, लायन दिवाकर सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल थे।
इस अवसर पर गरीब एवं असहाय वर्ग के लगभग 100 बच्चों को स्कूल बैग, किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल और रबर प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के जलवायु, पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार तथा पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ. संध्या सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।