भिंडी के दाम को लेकर विवाद, मारपीट में कई लोग घायल; पिस्तौल से दी गई धमकी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत नेमचक बाद मुसहरी गांव में सोमवार को सब्जी विक्रेता और कुछ स्थानीय युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Dispute over the price of okra, several people injured in a fight; threats were made with a pistol

पीड़ित नीतीश मांझी ने बताया कि वे सड़क किनारे भिंडी बेच रहे थे, तभी बड़ी मुसहरी गांव के दो युवक भिंडी खरीदने पहुंचे और मोलभाव करने लगे। जब नीतीश ने 20 रुपये प्रति किलो की दर से भिंडी देने की बात कही, तो वे युवक 10 रुपये प्रति किलो की मांग करने लगे। मोलभाव में असहमति होने पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडा लेकर नीतीश पर हमला कर दिया गया।

नीतीश मांझी के अनुसार, इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग उनके घर पर चढ़कर आए और परिवार वालों के साथ भी मारपीट की। इस हमले में रज्जू मांझी, चनेरक मांझी समेत अन्य लोग घायल हो गए। रज्जू मांझी को लाठी-डंडे से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पिस्तौल दिखाकर धमकी भी दी।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में चेरो ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment