अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर।इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बेले गांव निवासी निर्मला देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि 10 अप्रैल को आए तेज आंधी, बारिश और तूफान के दौरान उनके मकान की छत पर बनी लगभग चार फीट ऊंची दीवार तेज हवा के कारण गिर गई, जिससे बगल में रहने वाले पड़ोसी एवं देवर श्रवण महतो के एक गाय को चोट लग गई।
निर्मला देवी का आरोप है कि तूफान थमने के बाद श्रवण महतो, कुंती देवी, राकेश कुमार, पूजा कुमारी और कुंदन महतो उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। साथ ही हाथ-पैर तोड़ने की भी धमकी दी गई।
निर्मला देवी ने यह भी बताया कि घटना के अगले दिन, यानी 11 अप्रैल से उनके पति राजकुमार महतो लापता हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है।
इस संबंध में निर्मला देवी ने नालंदा जिला के पुलिस अधीक्षक से भी मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दे दिया है। पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।




