सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। अब गर्मी की छुट्टियों में मस्ती करने का इंतजार खत्म हो गया है। बिहारशरीफवासियों के लिए परिवार संग छुट्टियों को आनंददायक बनाने का सुनहरा अवसर आ गया है। अजंता सिनेमा ग्राउंड में डिज्नीलैंड मेले का भव्य आगाज़ हो चुका है, जो बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गया है। कार्यालय से छुट्टी के बाद आप भी परिवार संग समय बिताने के लिए यहां जरूर आ सकते हैं।
डिज्नीलैंड मेले का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर नगर उपमहापौर प्रतिनिधि दानिश मलिक, डॉ. पंकज कुमार, जिला पार्षद नविता सिंहा भी उपस्थित रहीं।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शुभारंभ के मौके पर कहा कि, “सांस्कृतिक और सामाजिक समझ को बढ़ाने के लिए परिवार को बच्चों के साथ मेले अवश्य आना चाहिए। आज के मोबाइल युग में बच्चों को डिज्नीलैंड जैसे मेलों से जोड़ना बहुत जरूरी है।”

रिशु एंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित इस मेले के आयोजक विक्की पांडेय ने बताया कि इस बार मेले की थीम अमेरिका के व्हाइट हाउस पर आधारित है, जिसे देखने का अवसर नालंदा वासियों को मिलेगा। झूलों की बात करें तो यहां रेंजर झूला, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, ड्रैगन, रशियन झूला, मिकी माउस, वॉल वंशी और किड्स राइड्स जैसे कई हाईटेक एडवेंचर राइड्स उपलब्ध हैं, जो बच्चों को काफी पसंद आएंगे।
मेले के नित्यानंद सिंह ने बताया कि इस बार मेले में राजस्थानी और जयपुरी अचार, चूरन, सहारनपुर के फर्नीचर के साथ-साथ महिलाओं के लिए सौंदर्य उत्पाद भी उपलब्ध हैं। साथ ही बच्चों को उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के साथ मिलने का मौका भी मिलेगा।
प्रकाश पांडे ने कहा कि मेले में प्रवेश करते ही लोगों में रोमांच भर जाएगा। महिलाओं के लिए ज्वेलरी आइटम्स, राजस्थानी कंगन, मुंबई के फैंसी चप्पल और जूते, तथा अन्य घरेलू जरूरतों की चीजें किफायती दाम पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही खानपान की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें भारतीय व्यंजन, चाइनीज फास्ट फूड, भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्ट्रीज़ आदि शामिल हैं।
आयोजन टीम के चिट्टू सिंह ने जानकारी दी कि मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, लेडी कांस्टेबल, महिला और पुरुष बाउंसर की व्यवस्था की गई है। मेला प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहेगा।