राजगीर में संभावित हॉकी एशिया कप 2025 को लेकर पूर्व तैयारी पर मंथन, डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार को नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में राजगीर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी अगस्त माह में संभावित पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगस्त माह में वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के मद्देनजर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, विधि-व्यवस्था, आवासन, शौचालय, पेयजल, हेल्पडेस्क, सुरक्षा व्यवस्था, ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार, भीड़ नियंत्रण, परिवहन, यातायात, चिकित्सा व्यवस्था, ड्रोन से दवा छिड़काव, फूड पार्क, नियंत्रण कक्ष, पहचान पत्र, आमंत्रण पत्र एवं उद्घाटन/समापन कार्यक्रम आदि की व्यवस्था समुचित रूप से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए और सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रखें जाएं।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि बारिश के दौरान बिजली से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मजबूत हो, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कहा कि विधि व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, पुलिस एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, वॉच टावर, बाउंड्री वॉल की मरम्मती, सीसीटीवी कैमरे, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन, मोबाइल पेट्रोलिंग, खिलाड़ियों की सुरक्षा, रात्रिकालीन लाइटिंग, महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार की सुरक्षा, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं अग्निशमन दल की तैनाती की व्यवस्था समय रहते पूरी की जाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित हॉकी मैदान का स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित संबंधित कोषांगों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment