विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। नूरसराय प्रखंड के सुंदर बिगहा गांव में गत दिनों आए भीषण तूफान में जान गंवाने वाले देवनंदन प्रसाद के पुत्र एवं आश्रित शिवशंकर कुमार को बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त चार लाख बीस हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। यह चेक क्षेत्रीय विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने स्वयं उनके आवास पर जाकर प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि, “राज्य सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। सरकार हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो जाती है, उनके बच्चों के भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹5,000 की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ सुनिश्चित रूप से पीड़ित परिवार को मिले, यह प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सोनीलाल, अवधेश चंद्रवंशी, विक्की कुमार, प्रमुख जनार्दन चंद्रवंशी, डॉ. सुनील दत्त, सुधीर कुमार, अमित यादव, प्रशांत कुमार, रामजी प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।