बिहार में कांग्रेस को मजबूत बनाने हरनौत पहुंचे देवेंद्र यादव, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के विधायक एवं बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी देवेंद्र यादव का बुधवार को हरनौत बाजार में जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ श्री यादव को फूल-मालाओं से लादकर उनका भव्य अभिनंदन किया। इस स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।

अपने संबोधन में श्री यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।

श्री यादव ने यह भी कहा कि संगठनात्मक तैयारी और जनसंवाद के जरिए कांग्रेस एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा और नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाएं और लोगों को कांग्रेस से जोड़े।

कार्यक्रम के आयोजक रवि गोल्डन ने भी समर्थकों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रति निष्ठा और सक्रियता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता और मेहनत से ही पार्टी को आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम दिलाए जा सकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख समर्थकों में नगीना, विनोद, पप्पू, अमरजीत, सोनू, मोनू, लल्लू जी, नरेश, सुरेश और मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment