बेन प्रखंड के आंट पंचायत में करोड़ों की योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन
संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं नालंदा के विधायक श्रवण कुमार ने गुरुवार को बेन प्रखंड के आंट पंचायत के विभिन्न गांवों में करोड़ों की लागत से संचालित सड़क, नाला, घाट और विद्यालय प्रांगण के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने माड़ी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार में न्याय के साथ विकास और सुशासन का मॉडल आज पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।”

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने 35 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा है, जबकि 9 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ के तहत 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दे रही है। वहीं महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। अब बिहार की महिलाएं भी उद्यम के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं।
विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Contents
मंत्री श्रवण कुमार ने पंचायत में निम्नलिखित कार्यों का उद्घाटन/शिलान्यास किया :
- ग्राम माड़ी – ₹8 लाख की लागत से बीएससी से मेन रोड तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य।
- ग्राम महम्मदपुर – ₹9.95 लाख की लागत से उमेश सिंह के बोरिंग से सांसी नदी तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य।
- ग्राम महम्मदपुर – ₹9.90 लाख की लागत से रामजी मुखिया के बोरिंग से तरणी सिंह के खेत तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग।
- ग्राम महम्मदपुर – ₹9.91 लाख की लागत से टाल कोना से उमेश सिंह के खेत तक ईंट सोलिंग।
- ग्राम बड़ी आंट – हाई स्कूल प्रांगण में ₹8.45 लाख की लागत से मिट्टी भराई एवं फैबर ब्लॉक निर्माण कार्य का उद्घाटन।
- ग्राम बड़ी आंट पैमार नदी छठ घाट – ₹6 लाख की लागत से सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास।
जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा नीतीश सरकार : मंत्री
जनसभा में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि “2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। जनता का सरकार पर विश्वास अडिग है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ₹4,148 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिससे हर गरीब को पक्का घर मिल सके।
जनसमस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई
सभा में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद बेन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जन वितरण प्रणाली (PDS) में 500 ग्राम अनाज की चोरी की शिकायत पर राजगीर अनुमंडलाधिकारी को जांच का आदेश दिया। साथ ही नई योजनाओं हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए।
युवाओं के लिए परंपरागत कला में प्रशिक्षण
मंत्री ने बताया कि उद्योग विभाग के माध्यम से राज्य के युवाओं को 18 परंपरागत कलाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें ₹2,500 मासिक छात्रवृत्ति के साथ निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा दी जा रही है।
इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, सोनम सोनाली, लक्ष्मण प्रसाद, रामानुज सिंह, युवा छात्र महासचिव अर्णव आर्या, युवा छात्र सचिव गौतम कुमार, छात्र युवा प्रखंड अध्यक्ष सोहित कुमार,बिंदु चौधरी, शैलेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार, लल्लू चौधरी, सोनू सिंह, छोटू मोची, ललन सिंह, अयोध्या पासवान, ओमप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।




