रन्नु विगहा गांव में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जनसमस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन।बेन प्रखंड अंतर्गत बेन पंचायत के वार्ड संख्या-1 स्थित रन्नु विगहा गांव के सामुदायिक भवन में मंगलवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जनसंवाद सह समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुप्रिया प्रणय ने की।

इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। विद्युत विभाग से रवि रंजन कुमार, मनरेगा से निर्मला कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक, शिक्षा विभाग से शिक्षा सेवक शंकर मांझी, पीएचईडी से जूनियर इंजीनियर मंटू कुमार, रन्नु विगहा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजनी प्रिया, विकास मित्र रामाशीष रविदास, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार, कार्यपालक सहायक धनंजय कुमार एवं वार्ड सदस्य ज्योति कुमारी के साथ-साथ ग्राम के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मुख्य रूप से नल-जल योजना से संबंधित समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। ग्रामीणों ने जल आपूर्ति में अनियमितता, पाइपलाइन की खराबी एवं मरम्मती कार्यों में देरी की शिकायतें कीं। संबंधित विभाग ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

इसके अलावा गली-नाली की साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आंगनवाड़ी में नामांकन, आधार कार्ड निर्माण, आयुष्मान भारत योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह और स्वच्छ भारत मिशन जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

Leave a Comment