मानदेय दोगुना होने के बावजूद भुगतान से वंचित जीविका कैडर, बैठक में उठी पहचान पत्र की भी मांग

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।स्थानीय दीपनगर स्थित एक सभागार में रविवार को जीविका कैडरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा 21 जून 2025 को जीविका कैडरों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा के बावजूद अब तक भुगतान न होने का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि जीविका कैडरों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले को विभागीय मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों से बात कर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में मौजूद कैडरों ने बताया कि 21 जून को मानदेय बढ़ाने की घोषणा के साथ ही अन्य विभागों के कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय तथा दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन जीविका कैडरों को अब तक न तो बढ़ा हुआ मानदेय मिला है और न ही उन्हें पहचान पत्र जारी किए गए हैं, जिसके कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment