हिलसा प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर उप विकास आयुक्त ने योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा, महिलाओं को किया जागरूक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । उप विकास आयुक्त द्वारा बुधवार को नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में वे सबसे पहले कामता पंचायत के पचरूखी टोला में आयोजित विशेष शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Deputy Development Commissioner visited many Panchayats of Hilsa block and reviewed the progress of schemes, made women aware

शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने पचरूखी में पुल निर्माण की मांग रखी। इस पर डीडीसी ने मौके पर मौजूद मनरेगा पदाधिकारी को तत्काल इस संबंध में योजना बनाकर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें शीघ्रता से निपटाया जाए।

खेल के मैदानों का निरीक्षण और निर्देश:
इसके बाद उप विकास आयुक्त ने पंचायत लोहंडा और पंचायत मिर्जापुर के महमदपुर गांव में खेल के मैदानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को शीघ्र ही खेल सुविधा मिल सके।

अमृत सरोवर का सौंदर्यकरण होगा:
डीडीसी ने जोगीपुर पंचायत में मनरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (PO, मनरेगा) को सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरे के माध्यम से उप विकास आयुक्त ने न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत को जाना, बल्कि संबंधित अधिकारियों को जनहित में त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश भी दिए।

Leave a Comment