राजेश कुमार चौधरी
हिलसा(अपना नालंदा ) । पटना के जाने माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हुई हत्या के विरुद्ध आक्रोश प्रर्दशन के दौरान राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू ने कहा की गांधी मैदान थाना के समीप जहां कुछ ही दूरी पर जिलाधिकारी का आवास वहीं दूसरे छोर पर जिला जज का आवास भी है ठीक उसी के केंद्र में एक बड़े व्यवसायी की सरेआम हत्या सरकार के कानून व्यवस्था की पोल पट्टी खोलकर रख दी है । घटना के बाद भी करीब तीन घण्टे बाद पुलिस का पहुँचना । थाने से लेकर किसी भी बड़े पदाधिकारी का फोन तक नहीं उठाना और हर रोज किसी बड़ी घटना का घटित होना साबित करता है की पुलिस और सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है।
श्री मंजीत साहू ने कहा की वर्ष दो हजार अठारह में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी । आज तक पुलिस उनके हत्यारे को भी नहीं ढूंढ पाई है । दोनों मामलों की सीबीआई जांच की मांग करता हूँ । अगर गुंजन खेमका के हत्यारे को सजा मिल गई होती तो शायद आज गोपाल खेमका की हत्या नहीं होती । एक हत्या करने के बाद अगर किसी अपराधी को सजा नहीं मिलती है तो दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए उसके हौसले बढ़ जाते हैं । सरकार बड़े पुलिस अधिकारियों से न तो जवाब मांग रही है न कोई कार्रवाई कर रही है । इससे जनता में लगातार आक्रोश है ऐसे में जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग सड़क पर उतरकर बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे ।
उल्लेखनीय है की पटना के खगौल में स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या रविवार की देर रात गोली मार कर कर दी गई । श्री साहू ने कहा की लगातार हो रही हत्या से राजधानी सहित पूरे प्रदेश का हरेक वर्ग गम गुस्से और दहशत के माहौल में है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का एक बयान तक नहीं आया है । मुख्यमंत्री ही गृह मंत्री भी हैं इस नाते पूरे घटनाक्रम पर बिहार वासी को उनके प्रतिक्रिया का इंतजार है।
प्रदर्शन में वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष सुंदर साहू, करमु साह केशरी, बिन्दा साह, शीतल गुप्ता, वैभव गुप्ता, अर्जुन साह, भारती जी, सहित सैकड़ों की संख्या में वैश्य – व्यवसायी बन्धु गण शामिल हुए ।