न्याय की मांग: बिहारशरीफ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली गई कैंडल मार्च

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं नालंदा हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

संध्या 6 बजे श्रम कल्याण मैदान से शुरू हुआ कैंडल मार्च हॉस्पिटल चौक पर जाकर समाप्त हुआ। वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति अपनी एकजुटता का संदेश दिया।

इस अवसर पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सचिव इंजीनियर अली अहमद ने कहा, “आज हम सबने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की। देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हम हर परिस्थिति में साथ हैं।”

ग्रीन लाइफ की डायरेक्टर डॉ. हलीमा खान ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करना इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। इस्लाम शांति, मानवता और करुणा का संदेश देता है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल अपराधियों और उन्हें पनाह देने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। डॉ. हलीमा ने कहा कि देश का हर सच्चा मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है।

कैंडल मार्च में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने की कड़ी निंदा की। साथ ही संकल्प लिया कि वे समाज में आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे और देश की एकता, अखंडता एवं शांति बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Comment