अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर।राजद आपदा कोषागार के नालंदा जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर जिले के दो स्थानों पर पुल निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि धोबडीहा पंचायत स्थित जलवाल नदी पर पुल बनने से झरिया बीघा, सांड, मोहनचक और धोबडीहा पंचायत के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
सुभाष यादव ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया कि झरिया बीघा गांव में जलवाल नदी पर एक और पुल की आवश्यकता है, जिससे पचलोवा और चंधारी पंचायत के लोगों को भी यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस मांग को गंभीरता से लेते हुए हिलसा ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क कर पुल निर्माण से संबंधित जानकारी एकत्र की है। सुभाष यादव ने यह जानकारी स्थानीय मीडिया को देते हुए कहा कि जनता की सुविधा के लिए यह पुल अत्यंत आवश्यक है।




