अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय देकपुरा, रहुई में बेंच-डेस्क आपूर्ति में हुई गंभीर अनियमितताओं के मामले में तत्कालीन लिपिक अजय कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जारी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नालंदा द्वारा उपलब्ध कराए गए आरोप पत्र में यह स्पष्ट किया गया कि विद्यालय में 117 सेट बेंच-डेस्क की आपूर्ति किए बिना ही भुगतान कर दिया गया था। इस मामले में बिहार सरकारी सेवक नियमावली-1976 के नियम 19(6) के तहत लिपिक अजय कुमार को विभागीय कार्यवाही के अधीन रखा गया है।
जांच में यह पाया गया कि विद्यालय को सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई, फिर भी मेसर्स लता इंटरप्राइजेज, हेरिटेज सिटी, नालंदा को ₹5,83,830 (पाँच लाख तिरासी हजार आठ सौ तीस रुपये) की राशि का भुगतान कर दिया गया। इस अनियमित भुगतान के लिए तत्कालीन लिपिक पर प्रत्यक्ष जिम्मेदारी तय की गई है।मामले की जांच हेतु प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए डीईओ रोहतास को संचालन पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नालंदा को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। निर्देश दिया गया था कि 45 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया जाए, परंतु निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है।इस पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पटना ने पुनः निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। देरी के मामले में संबंधित पदाधिकारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा।
देकपुरा विद्यालय बेंच-डेस्क घोटाला: लिपिक पर कार्रवाई, जांच रिपोर्ट लंबित
Written by Sanjay Kumar
Published on:




