अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । दीपनगर थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गंगा विगहा निवासी सुरज कुमार के मकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। यह कार्रवाई दीपनगर थाना अंतर्गत की गई, जहां पुलिस ने सुरज कुमार, पिता – अनोज प्रसाद, के पुराने तीन मंजिला मकान के दूसरे तल्ले पर बने एक कमरे से शराब का जखीरा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, कमरे से कुल 461.875 लीटर शराब एवं बीयर बरामद की गई। मौके पर शराब तस्कर सुरज कुमार फरार हो गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर उक्त कमरे को विधिवत सील कर दिया है। इस मामले में दीपनगर थाना कांड संख्या 139/25, दिनांक 13.04.2025 को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 30 (ए) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
बरामद शराब व बीयर का विवरण:
- ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन व्हिस्की (750 एमएल) – 03 बोतल
- रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (750 एमएल) – 01 बोतल
- ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) – 02 बोतल
- ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) – 02 बोतल (दोहराव की पुष्टि करें)
- रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की (375 एमएल) – 01 बोतल
कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा – 4.875 लीटर - किंगफिशर अल्ट्रा माल्ट बीयर (500 एमएल) – 914 बोतल
कुल बीयर की मात्रा – 457 लीटर
छापेमारी टीम में पुoनिo सह थानाध्यक्ष – जितेन्द्र राम, पुoअoनिo – रौशन कुमार,परिoपुoअoनिo – सुनील कुमार सिंह,राoअoनिo – विनोद कुमार,पीटीसी-1334 – आशीष रंजन सहित दीपनगर थाना के सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।




