चौरीया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के परिजनों पर जानलेवा हमला, कुख्यात अपराधियों की धमकी से दहशत

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गोखुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरीया पंचायत में अपराधियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। चौरीया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के देवर कुंदन कुमार एवं पुत्र गोपाल कुमार पर कुख्यात अपराधी मुकेश कुमार यादव और पप्पू कुमार यादव ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। घटना 5 अप्रैल की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित द्वारा गोखुलपुर थानाध्यक्ष को प्राथमिक दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब गोपाल कुमार बिहारशरीफ की ओर जा रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा किया। पीछा किए जाने की आशंका होने पर गोपाल कुमार ने जान बचाने के लिए एक बाजार में शरण ली। लेकिन लौटते समय उन पर घात लगाकर हमला कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात अपराधी भाइयों का पूरे थाना क्षेत्र में आतंक फैला हुआ है। उन पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। यहां तक कि पूर्व थानाध्यक्ष से भी अभद्रता कर चुके हैं। थाने में दोनों अपराधियों की फोटो भी चस्पा है, बावजूद इसके इन पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है।

सूत्रों के अनुसार, इन अपराधियों ने वर्तमान थाना अध्यक्ष को भी धमकी दी है कि वे दो-तीन दिन में हत्या कर देंगे। यह धमकी ऑडियो क्लिप के रूप में वायरल हो रही है। हथियारों से लैस होकर ये अपराधी अपने गुर्गों के साथ चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर क्षेत्र में खुलेआम घूमते हैं और दहशत फैलाते रहते हैं।

स्थिति इतनी भयावह है कि स्थानीय लोग इनका नाम तक लेने से डरते हैं। न कोई खुलकर बोलने को तैयार है, न ही कोई दबे स्वर में कुछ कहने की हिम्मत जुटा पा रहा है।

स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से लेकर वरीय अधिकारियों तक दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे पीड़ित परिवार सहित आम लोगों में भय व्याप्त है।

सवाल यह है कि सुशासन की सरकार के दावे इस खौफनाक हकीकत के सामने कितने टिकते हैं?

Leave a Comment