बिहारशरीफ में डेज़ फिजियोथेरेपी सेंटर ने शुरू की अत्याधुनिक टेकर थेरेपी सुविधाएं

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। शहर के राणाविगहा, आदर्श बाईपास थाना के पीछे, सिपाह मोड़ स्थित डेज हाईट्स परिसर में डेज़ फिजियोथेरेपी ऐंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (DPRC) द्वारा अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्र का पता डी.आर.सी.सी. मेन गेट के पास, नोबेल हॉस्पिटल के समीप है। आधुनिक उपचार सुविधाओं के कारण यह केंद्र बिहारशरीफ में फिजियोथेरेपी सेवाओं का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।

केंद्र में घुटनों का दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, टेंडिनाइटिस, नस एवं मांसपेशियों से जुड़े दर्द का इलाज अत्याधुनिक Tecar Therapy के माध्यम से किया जाता है। यह तकनीक पारंपरिक फिजियोथेरेपी मशीनों से अलग है और मरीजों को तेज एवं प्रभावी राहत प्रदान करती है।
डेज़ फिजियोथेरेपी सेंटर बिहारशरीफ का एकमात्र उच्च गुणवत्ता वाला फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन केंद्र है जहाँ लकवा (पैरालाइसिस) के मरीजों के लिए पहली बार बिहार में आवासीय (IPD) एवं OPD फिजियोथेरेपी की सुविधा राहत दर पर उपलब्ध है।
यहाँ Physio Therapy, Occupational Therapy, Speech Therapy, Special Educator, Social Worker, साथ ही Prosthetic एवं Orthotic Professional की सेवाएँ भी दी जाती हैं। केंद्र का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा, सम्मान और समर्पण’ के भाव से मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करना है।

केंद्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित चिकित्सकों के सहयोग से मरीजों को लंबे समय की परेशानी से जल्दी राहत मिल रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 9279193287 जारी किया गया है।

Leave a Comment