रक्षा-बंधन पर दानिश मलिक का जनसंपर्क व सद्भाव अभियान, बहनों को दी सुरक्षा की गारंटी

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर बिहारशरीफ विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी दानिश मलिक ने रहुई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क और सामाजिक सद्भाव अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई, उपहार दिए और क्षेत्र की समस्याओं को सुना।

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह अभियान देर शाम तक चला। इस दौरान उन्होंने क्रमशः पतासंग, सोसंदी, हवानपुरा, इतासंग भढ़वा, रहुई नगर पंचायत, सुपासंग सहित कई पंचायतों का भ्रमण किया।

हर पंचायत में बहनों ने स्नेहपूर्वक उन्हें राखी बाँधी, मिठाई खिलाई और शुभकामनाएँ दीं। उपहार स्वरूप दानिश मलिक ने बहनों को साड़ी भेंट की और कहा —
“मैं वचन देता हूँ कि बहनों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहूँगा।”

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, युवाओं से संवाद किया और किसानों की समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने जलजमाव, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, टूटी सड़कों और रोजगार की समस्या उठाई, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2025 में जनादेश मिलने पर इनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

पूरे कार्यक्रम में दानिश मलिक का हर जगह गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बहनों और माताओं ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे इस बार उन्हें विधानसभा में भेजकर अपने क्षेत्र के विकास का सपना पूरा करेंगी।

कार्यक्रम के अंत में दानिश मलिक ने कहा ,”रक्षा-बंधन केवल पारिवारिक त्योहार नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए सुरक्षा और विश्वास का संकल्प है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक-दूसरे के रक्षक हैं।”

Leave a Comment