कब्रिस्तान की बदहाल स्थिति पर दानिश मलिक का निरीक्षण, जलनिकासी व सफाई कार्य जल्द शुरू होने का आश्वासन

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। मंसूरनगर स्थित कब्रिस्तान में लंबे समय से जमा गंदा पानी और कीचड़ की समस्या ने स्थानीय लोगों के लिए गंभीर हालात पैदा कर दिए हैं। बरसात के मौसम में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कब्रिस्तान में जगह-जगह पानी भर गया है। इससे न केवल वहां आने-जाने में कठिनाई हो रही है बल्कि श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठानों के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

इसी बीच, शुक्रवार को युवा नेता दानिश मलिक स्वयं मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने चारों ओर फैले गंदगी और कीचड़ का जायजा लिया तथा मौजूद लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में विस्तार से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान दानिश मलिक ने कहा कि कब्रिस्तान केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे पवित्र स्थल की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द यहां सफाई अभियान चलाकर गंदा पानी और कीचड़ हटाया जाएगा।

युवा नेता ने आगे कहा कि समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए जलनिकासी व्यवस्था में सुधार, नालियों की मरम्मत और कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे ताकि कार्य में अनावश्यक देरी न हो।

दानिश मलिक ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में यह कब्रिस्तान साफ-सुथरा और सम्मानजनक रूप में नजर आएगा।

Leave a Comment