हरनौत (अपना नालंदा)। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर लोगों की डिजिटल लापरवाही का फायदा उठाते हुए स्थानीय बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार को ठगी का शिकार बना लिया। बीच बाजार निवासी विजय जयसवाल की पत्नी अंजली जयसवाल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर 68 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।
पीड़ित विजय जयसवाल ने इस संबंध में हरनौत थाना में आवेदन देकर बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा ने स्वयं अपने हाथ में ली है।
पीड़ित के अनुसार, उनकी पत्नी ने एक मोबाइल नंबर 6370183324 पर पेटीएम सेवा बंद कराने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया था। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने खुद को हेल्प डेस्क से जुड़ा बताकर भरोसे में लिया और मोबाइल में एक संदिग्ध ऐप डाउनलोड करवा दिया। ऐप डाउनलोड होते ही अपराधियों ने मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लिया।
इसके बाद ठगों ने अंजली जयसवाल के मोबाइल को हैक कर उनके State Bank of India (एसबीआई) खाते से 68 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगी के बाद अपराधियों ने पीड़िता से दूसरे बैंक खाते की भी जानकारी मांगी, जिससे परिवार को ठगी का अहसास हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या ऐप डाउनलोड करने से पहले सतर्क रहें और अपनी बैंक व डिजिटल जानकारी किसी से साझा न करें।





