मानपुर पुलिस की छापामारी में साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और 2.41 लाख रुपये बरामद

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को मानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरबहदी गांव निवासी अमरजीत कुमार (24 वर्ष), पिता विनोद सिंह के घर पर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान अमरजीत कुमार के बैग से तीन मोबाइल फोन, पांच फर्जी सिम कार्ड, तीन फर्जी एटीएम कार्ड, सात पन्नों की ठगी से संबंधित ऑर्डरशीट तथा 2 लाख 41 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में अमरजीत कुमार ने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता विनोद सिंह, ग्राम सरबहदी, थाना मानपुर, जिला नालंदा का है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल फोन,
पांच फर्जी सिम कार्ड,तीन फर्जी एटीएम कार्ड ,सात पृष्ठों की ठगी से संबंधित ऑर्डरशीट तथा 2,41,000/- रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

छापामारी दल मे प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार,परिवीक्षा पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार,सहायक अवर निरीक्षक वकील सिंह,पीटीसी सोनू कुमार,पीटीसी सत्यप्रकाश कुमार तथा मानपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही है और ऐसे अभियानों के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment