अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाकपा(माले) जिला कार्यालय, कमरूद्दीनगंज से संकल्प मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी पार्क होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ से आलमगंज मोड़ तक पहुंचा, जहां सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ माले प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा कि इस अवसर पर संविधान, लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा का संकल्प लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आई है और बिहार में SIR के बहाने विरोधियों के वोट कम करवाकर उनके मताधिकार पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस समय भाजपा के सेल की तरह कार्य कर रहा है, जिसका मुकाबला केवल जनआंदोलन के बल पर ही संभव है।
माले नेता एवं अधिवक्ता अनिल पटेल ने कहा कि जिनका आज़ादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों से गद्दारी का इतिहास रहा है, वही लोग आज सत्ता में हैं और संविधान, लोकतंत्र तथा विरोधियों पर अनैतिक हमले कर रहे हैं। उन्होंने विराट जनआंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला समिति सदस्य अधिवक्ता अनिल पटेल, सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, नसीरुद्दीन, रामप्रीत केवट, अधिवक्ता सरफराज अहमद खान, विनोद रजक, नगीना रविदास, मुनारिक रविदास, विनोद राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




