हिलसा में भाकपा माले का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा। भाकपा माले पार्टी के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर हिलसा प्रखंड के पूर्वी कोयरी टोली स्थित क्रांति प्रकाश के आवासीय परिसर में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने की।

समारोह की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुई। इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक एवं प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजूमदार, सुब्रत दत्त सहित उन अनगिनत योद्धाओं को याद किया गया, जिन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों के हक-अधिकार की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी। शहीदों की याद में शाहिद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए हिलसा प्रखंड सचिव अरुण यादव ने कहा कि हिटलर की तानाशाही को जनता ने एकजुट होकर खत्म किया था। आज भारत में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में एक नई किस्म की तानाशाही देखने को मिल रही है। देश कठिन दौर से गुजर रहा है। हाल ही में पहलगाम में शहीद हुए 26 साथियों की शहादत पर मोदी सरकार की संवेदनहीनता को उन्होंने आड़े हाथों लिया और कहा कि ऐसे शासकों को देश की सत्ता से हटाना ही पार्टी के स्थापना दिवस का सच्चा संकल्प होगा।

अरुण यादव ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संवेदनहीन होकर बिहार में चुनावी रैलियों में हंसी-ठिठोली कर रही है, जबकि देश की जनता उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है। उन्होंने आह्वान किया कि जनता को एकजुट होकर मौजूदा सत्ता के खिलाफ संघर्ष करना होगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर हिलसा प्रखंड के दर्जनों गांवों — हरपाल, अकबरपुर, गौरा, सरिशा नगर, सुल्तानपुर, नौडीहा, मुरारपुर, रेडी चमार बीघा, पखनपुर, सिपारा, भट्ट बीघा, लोचन ओला, मड़वा और सोहरापुर में भी कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रमोद यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, अध्यक्ष संजय प्रसाद, चुन्नू चंद्रवंशी, राजेंद्र दास, इनस्क्राइब्ड नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य क्रांति प्रकाश, राजबली शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अलग-अलग स्थानों पर लोगों को संबोधित किया।

Leave a Comment