भाकपा माले नेता संदीप सौरभ ने उतरथू पहुंचकर शहीद सिकंदर राउत को दी श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार की देर संध्या भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य, पालीगंज विधायक एवं इंडिया गठबंधन से नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड संदीप सौरभ ने गिरियक प्रखंड के उतरथू गांव पहुंचकर शहीद सैनिक सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उनके साथ भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम, इलाका प्रभारी शैलेश कुमार यादव, जिला कमेटी सदस्य पाल बिहारी लाल, ब्रह्मदेव बिंद, मकसूदन शर्मा, रामप्रीत केवट, शिवशंकर प्रसाद, नंदकिशोर रविदास, मुखिया अशोक चौधरी समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कॉमरेड संदीप सौरभ ने कहा कि शहीद सिकंदर राउत की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से शहीद परिवार को सम्मानजनक मुआवजा, नौकरी एवं अन्य सुविधाएं शीघ्र देने की मांग भी की।

Leave a Comment