इस्लामपुर में भाकपा-माले ने मनाया 56वां स्थापना दिवस, शहीद नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की ओर से मंगलवार को पार्टी का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम इस्लामपुर स्थित पार्टी कार्यालय के साथ-साथ आत्मा पंचायत के आत्मा गांव, ढेकवाहा पंचायत के कस्तुरी विगहा गांव और चंधारी पंचायत के सोनावां गांव में भी आयोजित किया गया।

स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के शहीद नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी सचिव उमेश पासवान ने की। उन्होंने कहा कि भाकपा-माले की नींव संघर्ष और शहादत पर आधारित है। उन्होंने संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार को याद करते हुए कहा कि कोलकाता में उन्हें पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, लेकिन उनकी कुर्बानी ने पार्टी को मजबूती दी और आज वह जनआंदोलन की एक बड़ी ताकत बन चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता के सहयोग और संघर्ष के बल पर भाकपा-माले नफरत की राजनीति को शिकस्त देने का कार्य कर रही है। एनडीए की डबल इंजन सरकार में अल्पसंख्यकों, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में महेंद्र अमरनाथ, सर्वेश कुमार, जनार्दन प्रसाद, मोहम्मद इरफान, अशोक कुमार, विद्या देवी, सुरेश राम, विंदेश्वरी प्रसाद और संजीवन पासवान सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Comment