संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आंदोलनकारी संगठन NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की ओर से रविवार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन स्थित जल संसाधन विभाग के सभागार में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलेभर से आए सैकड़ों NPS से आच्छादित कर्मचारी, शिक्षक एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शशि भूषण कुमार, प्रदेश महासचिव NMOPS बिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पंकज कुमार (जोनल प्रभारी नालंदा), सुनीता सिंहा (प्राथमिक शिक्षक संघ), प्रो. प्रदीप कुमार (संरक्षक), कुमुद कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष नालंदा), रमेश कुमार (जोनल संयोजक), रवि रंजन कुमार (सचिव), समीर कुमार (उपाध्यक्ष), राजीव रंजन कुमार (रेलवे हरनौत), सतीश प्रभात (भारतीय मजदूर संघ, नालंदा), और विकास कुमार (जोनल संगठन सचिव NMOPS नालंदा) समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि NPS (न्यू पेंशन स्कीम) कर्मचारियों के भविष्य के साथ छल है। 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों से पुरानी पेंशन छीन ली गई, जबकि OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) ही कर्मचारियों की सुरक्षित भविष्य की गारंटी है। वक्ताओं ने एकजुट होकर संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई। NMOPS बिहार द्वारा
01 सितंबर को ब्लैक डे मनाया जाएगा (01 सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने OPS समाप्त किया था)।
05 सितंबर को उपवास रखा जाएगा।
14 सितंबर को पटना स्थित मिलर हाई स्कूल में महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दबाव बनाया जाएगा और इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।