बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद हेतु 12 अगस्त को होगा उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम, सभी तैयारियों के निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 01 जुलाई 2025 से प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली खपत पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार और उपभोक्ताओं में विशेष जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दिनांक 12 अगस्त 2025 को बिहारशरीफ विद्युत आपूर्ति अंचल (विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत डिविजन) के स्तर से “उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम” आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी नालंदा कुंदन कुमार ने विद्युत अधीक्षण अभियंता, बिहारशरीफ को निर्देशित किया है कि चयनित सभी स्थलों पर 12 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयनित स्थल की सूची के साथ-साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु वरीय पदाधिकारियों, नोडल अधिकारियों और सहयोगी अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नामित वरीय पदाधिकारी विद्युत विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम स्थलों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें और संवाद हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ कराएँ।

इसके अतिरिक्त, अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से आवश्यकतानुसार कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम शांति एवं सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

Leave a Comment