अगस्त क्रांति दिवस पर नालंदा में कांग्रेसियों की तिरंगा यात्रा, देश की एकता-अखंडता के लिए संकल्प

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता सम्मेलन
बिहारशरीफ। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 9 अगस्त 2025 को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुँची, जहाँ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और इसे संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने देश की रक्षा, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार का बलिदान देने का संकल्प लिया।

संवाददाताओं से बात करते हुए नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि आज देश 83वां क्रांति दिवस मना रहा है और नालंदा जिला कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालकर अपने नेता के निर्देशानुसार इसे संकल्प दिवस के रूप में मनाया है। उन्होंने कहा कि आज देश की एकता और अखंडता खतरे में है, जबकि हमारे महापुरुषों ने कांग्रेस के नेतृत्व में अपने प्राणों की आहुति देकर इसे आजाद कराया।

उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान की सराहना की। साथ ही महात्मा गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन और 1942 में दिए गए “अंग्रेजों भारत छोड़ो” नारे को याद करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है।

राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत की एकता और अखंडता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराया है।

इस अवसर पर मोहम्मद हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, नंदू पासवान, पूर्व विधायक विनोद यादव, विवेक पासवान, विवेक यादव, फरहत जबी, रमेश कुमार, संजू पांडे, नवीन कुमार, अजीत कुमार, किशोर कुमार, सरफराज मलिक, राजेंद्र चौधरी, डॉ. अवधेश प्रसाद, नीलमणि आजाद, हरिहरनाथ, निर्पेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, असगर भारती, किशोर कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, अधिवक्ता कृष्ण दास, ताराचंद मेहता, सुभाष कुमार, श्यामदेव राजवंशी, मुन्नी राजवंशी, अनिल चंद्रवंशी, मोहम्मद जेट इस्लाम, हुमायूं अंसारी, अनिल पाल, सैयद फरशुद्दीन नबी, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, नीलमणि पटेल समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

अंत में सभी ने महात्मा गांधी के आदर्शों और शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए, राहुल गांधी के विचारों को गांव-गांव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment