संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने एक बयान जारी कर सदाकत आश्रम पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस पवित्र कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा और डंडा लेकर किया गया हमला लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से कमजोर पड़ चुके हैं, जिसके कारण परोक्ष रूप से भाजपा का गुंडा शासन चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह हमला इस बात का प्रमाण है कि सत्ता पक्ष कांग्रेस और जननायक राहुल गांधी की यात्राओं से घबरा गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हैदर आलम ने भी कहा कि गोडसे की विचारधारा पर चलने वाले चाहे जितने षड्यंत्र कर लें, लेकिन आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार बनेगी और गांधीवादी विचारधारा की जीत होगी।
इस अवसर पर रमेश कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, सरफराज मलिक, जेड इस्लाम, दिलीप मंडल, किशोर कुमार, विवेक यादव, रीना रागिनी सिंह, अजय यादव, संजय कुमार पासवान, दिलीप पासवान, रणधीर रंजन मंटू, नरेंद्र शाही, अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, अजय राणा, असगर भारती, शिवनंदन सिंह, सुनील कुमार सिन्हा (अधिवक्ता) तथा पूर्व विधायक अनिल सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निंदा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में ही अब भाजपा और एनडीए का किला ध्वस्त होने वाला है, इसी बौखलाहट में गांधीवादी विचारधारा को मानने वालों पर हमला किया गया है।