अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसी स्थिति में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बिहार रेजीमेंट के नायक सिकंदर रावत की शहादत की खबर सुनते ही नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं राजगीर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी संजय कुमार पासवान ने शुक्रवार को उनके पैतृक गांव उतरथू पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
शहीद की पत्नी एवं परिजनों की पीड़ा देखकर संजय पासवान भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा, “सिकंदर रावत सिर्फ उतरथू का बेटा नहीं, बल्कि भारत मां का सच्चा सपूत था। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके बलिदान से पूरा गांव गौरवान्वित है और मैं इस वीरभूमि को नमन करता हूं।”
संजय पासवान ने राज्य सरकार से मांग की कि:
- केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि के अलावा
- राज्य सरकार 50 लाख रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दे
- परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए
- शहीद के बच्चों को सैनिक स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाए
- उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सरकार उठाए
- बिहारशरीफ के कारगिल चौक पर शहीद सिकंदर रावत की प्रतिमा स्थापित की जाए
इस मौके पर उनके साथ बहुजन सेवा संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, रमेश कुमार, शाहिद सहित राजगीर विधानसभा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से उचित सम्मान देने की मांग की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।




