हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने हरनौत विधानसभा क्षेत्र के श्रीचंपापुर सहित कई गांवों में जाकर महिलाओं को ‘माई-बहन मान योजना’ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य की सभी महिलाओं को प्रति माह ₹2500 की मानदेय राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी।
रवि गोल्डन ने इस योजना को महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और जरूरतमंद महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से बिहार की समग्र आर्थिक स्थिति और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना के महत्व को समझें और आगामी चुनावों में महागठबंधन को समर्थन दें, ताकि यह योजना साकार हो सके।