संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।राजगीर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से संभावित कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जगदीश प्रसाद इन दिनों लगातार मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को तेतरावां पंचायत और हरगावां पंचायत के सभी गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉ. प्रसाद ने मतदाताओं से अपील की कि वे जागरूक रहें, क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रच रही है। उनका आरोप था कि सत्ता पक्ष गरीबों को बराबरी का अधिकार देने वाली मतदान की ताकत को छीनने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं और जब तक मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
डॉ. जगदीश प्रसाद ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही वह राजनीतिक शक्ति है, जो देश की सुरक्षा के साथ-साथ गरीब, वंचित और दबे कुचले लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।