मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। पटना के गांधी मैदान के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। व्यवसायी समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और राज्य सरकार से अपराध नियंत्रण की मांग कर रहा है।
गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में शनिवार को इस्लामपुर नगर के पटना रोड स्थित बहुरानी साड़ी-2 के सभागार में एक शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्व. खेमका के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल
इस्लामपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के व्यवसायियों को झकझोर देने वाली है। अब व्यापारी समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की।
समाजसेवी डॉ. उमेश प्रसाद ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के जरिए उन्हें शीघ्र सजा दिलाई जानी चाहिए।
राज्य सरकार की नीतियों पर उठे सवाल
प्रसिद्ध व्यवसायी महेंद्र प्रसाद सेठ ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘अपराध पर जीरो टॉलरेंस’ नीति के बावजूद राजधानी के वीआईपी इलाके में अपराधी सरेआम हत्या कर फरार हो गए। यह राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने अपराधियों के साथ-साथ घटना में शामिल सफेदपोशों की भी पहचान कर कार्रवाई की मांग की।
शोकसभा में अजय विश्वकर्मा, नंदकिशोर प्रसाद, दिलीप कुमार, सुविधानंद गुप्ता, कारगेश प्रसाद, बिनोद कुमार, अरविंद कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।