अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक (एमडी) दीपक कुमार मिश्रा ने दिया है। मंगलवार को उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
इस दौरान एमडी ने रामचंद्रपुर बस स्टैंड, बिहार क्लब और मछली मंडी चौराहा सहित कई स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रामचंद्रपुर बस स्टैंड में मंदिर के समीप शेष कार्यों को 20 अप्रैल तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, रैन बसेरा के निकट यात्रियों के लिए पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।
मुख्य कार्य जिन पर विशेष निर्देश दिए गए :
- रामचंद्रपुर बस स्टैंड: मंदिर के समीप निर्माण कार्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करें।
- रैन बसेरा: यात्रियों के लिए पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था।
- मछली मंडी चौराहा: अधूरे नाला और सड़क कार्य शीघ्र प्रारंभ करें।
- कुशवाहा चर्मशाला (मुख्य नाला) एवं बड़ी पहाड़ी तिराहा से मोगलकुआं रोड: कार्य जल्द प्रारंभ करें।
- बिहार क्लब: बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, परिसर लाइटिंग, साइनेज आदि कार्य 20 अप्रैल तक पूरे करें।
एमडी ने संबंधित एजेंसियों और ठेकेदारों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता से समझौता न करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी के कार्यों को समय पर पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।




