अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।स्थानीय मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा कविता पाठ जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ. रविचंद कुमार, प्राचार्य उमेश कुमार, उप प्राचार्या ज्योति मेहता तथा शिक्षकों अजीत कुमार, प्रीतम भास्कर, ज्योति मौर्या, रश्मि रानी और दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
नृत्य शिक्षिकाओं साक्षी सिन्हा, सुरभि चामलिंग और निशा भारती तथा संगीत शिक्षकों दिलखुश पांडे और सोनू कुमार के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने मातृत्व के सम्मान में एक से बढ़कर एक भावनात्मक एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. रविचंद कुमार ने कहा कि मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मां न सिर्फ जन्म देती है, बल्कि जीवन के हर पड़ाव पर अपने बच्चों का साथ निभाती है।
चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मां के लिए जितना भी किया जाए, वह कम ही होता है। मां की ममता, त्याग और प्रेम की तुलना इस संसार में किसी से नहीं की जा सकती।
शिक्षिका रश्मि रानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां ने हमें चलना, दौड़ना सिखाया, अपनी ममता की छांव में हमें हर विपत्ति से बचाया। मां के त्याग और प्रेम का कोई मोल नहीं है—मां अनमोल है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम भास्कर, ज्योति मौर्या, राज नंदिनी, ऋषिकेश कुमार, गौरव कुमार, ध्रुव कुमार, अन्नु भारती, सभ्यता चामलिंग, रेवत ख्वाश, प्रीती, रेणु कुमारी, शबाना तबस्सुम, मुशरत परवीन, अनुजा, हीना कौसर, निशा भारती, अतुल अभिलाष, प्रियदर्शनी रानी, रीना कुमारी, रविरंजन भारती, राजीव कुमार, अनामिका, पूजा शर्मा, पूनम, प्रकाश पटेल, नीतीश कुमार, संतोष कुमार तथा सदफ नियाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंच संचालन रीना कुमारी, राज नंदिनी और गौरव कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश पटेल द्वारा किया गया।




