अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । उत्क्रमित उर्दू +2 विद्यालय, सब्बैत के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय CRC स्तरीय मशाल खेलकूद कार्यक्रम का भव्य समापन शुक्रवार को हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व CRC व्यवस्थापक सह प्राचार्य श्री मो. जुनैद अख्तर एवं समन्वयक श्री मो. मोबीनद्दीन अख्तर ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत 22 मई को हुई, जिसमें 60 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप और साइकिलिंग जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सब्बैत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, नियामतनगर एवं भदारी जैसे CRC अंतर्गत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दूसरे दिन कबड्डी की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों की टीम भावना और खेल कौशल देखने को मिला। अंतिम दिन वालीबॉल और फुटबॉल मुकाबलों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह
खेल प्रतियोगिताओं के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सब्बैत पंचायत की मुखिया श्रीमती निभा देवी, सरपंच श्री मो. शाहिद इसरारी, पंचायत समिति सदस्य श्री मो. शबीर अयूब तथा पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो श्री मोहित पाठक और प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती आरती पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री मो. शाहिद इसरारी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मो. जुनैद अख्तर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास करते हैं।
प्रमुख विजेताओं की सूची:
60 मीटर दौड़ (छात्राएं):
- विशाखा चंदन
- साबरीन परवीन
- मुस्कान कुमारी
60 मीटर दौड़ (छात्र):
- मोनू कुमार
- अंकित कुमार
- लव कुमार
600 मीटर दौड़ (छात्राएं):
- छोटी कुमारी
- कोमल कुमारी
- निशा कुमारी
600 मीटर दौड़ (छात्र):
- विनय मांझी
- मो. एहसान
- मो. इसाद
800 मीटर दौड़ (छात्र):
- मो. तस्लीम
- मो. तौसीफ आलम
साइकिलिंग (छात्राएं):
- शबनम कुमारी
- संस्कृति कुमारी
लॉन्ग जंप (छात्राएं):
सोहनी कुमारी
कबड्डी विजेता टीम:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय नियामतनगर
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्बैत
वालीबॉल विजेता टीम:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सब्बैत
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्बैत

फुटबॉल विजेता टीम:
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्बैत
उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सब्बैत
कार्यक्रम की सफलता में सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक — मो. जुनैद अख्तर, मो. मोबीनद्दीन अख्तर, उपेंद्र प्रसाद, मो. अजहर इमाम, मो. जमील अख्तर, नवीन कुमार, महेश कुमार एवं मनीष कुमार — का योगदान सराहनीय रहा। विशेष रूप से शारीरिक शिक्षक श्री नवीन कुमार के प्रयास इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहे।
यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला साबित हुआ, बल्कि इससे क्षेत्र में आपसी सौहार्द, सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहन मिला। उपस्थित जनों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की।