सुजीत कुमार
पटना (अपना नालंदा)। गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर नितिन नवीन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने श्री नवीन को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों तथा एनडीए के भीतर समन्वय को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। श्री चिराग पासवान ने कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व और संगठनात्मक अनुभव से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी, जिसका लाभ एनडीए गठबंधन को भी मिलेगा।
इस अवसर पर जमुई के सांसद अरुण भारती सहित लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के सभी सांसद उपस्थित रहे। सभी ने श्री नितिन नवीन को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफल नेतृत्व की कामना की।







